Vocal for Local

Prime Minister Narendra Modi appeals to the nation to buy local products during Diwali and make India self-reliant.

भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से अपने प्रगति पथ पर अग्रसर है। अमृत काल में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर विकास की महागाथा लिखी जा रही है। देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री के चलाए गए अभियान वोकल फॉर लोकल की गूंज एक बार फिर मन की बात कार्यक्रम में सुनने को मिली है।

मन की बात के 106वें एपिसोड को ब्रॉडकास्ट किया गया. पीएम मोदी ने कहा कि ये एपिसोड ऐसे समय में हो रहा है जब पूरे देश में त्योहारों की उमंग है आप सभी को आने वाले सभी त्योहारों की बहुत-बहुत बधाई. इस महीने की शुरुआत में गांधी जयंती के मौके पर दिल्ली में खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई. यहां कनॉट प्लेस में, एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में, डेढ़ करोड़ रुपये से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा. इस महीने चल रहे खादी महोत्सव ने एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. आपको एक और बात जानकार भी बहुत अच्छा लगेगा, दस साल पहले देश में जहां खादी प्रोडक्ट्स की बिक्री बड़ी मुश्किल से 30 हजार करोड़ रुपये से भी कम की थी, अब ये बढ़कर सवा लाख करोड़ रुपये के आसपास पहुंच रही है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि खादी की बिक्री बढ़ने का मतलब है कि इसका फायदा शहर से लेकर गांव तक में अलग-अलग वर्गों तक पहुंचता है. इस बिक्री का लाभ हमारे बुनकर, हस्तशिल्प के कारीगर, हमारे किसान, आयुर्वेदिक पौधे लगाने वाली कुटीर उद्योग सबको लाभ मिल रहा है और यही तो वोकल फॉर लोकल अभियान की ताकत है और धीरे-धीरे आप सब देशवासियों का समर्थन भी बढ़ता जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि जब भी आप टूरिज्म पर जाएं, तीर्थ यात्रा पर जाएं, तो वहां के लोकल कलाकारों के द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट्स को जरूर खरीदें. हर बार की तरह, इस बार भी, हमारे त्योहारों में, हमारी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल’ हो और हम मिलकर आत्मनिर्भर भारत के सपने को पूरा करें. इस बार ऐसे प्रोडक्ट से ही घर को रोशन करें जिसमें मेरे किसी देशवासी के पसीने की महक हो, मेरे देश के किसी युवा का टैलेंट हो, उसके बनने में मेरे देशवासियों को रोजगार मिला हो, राजमर्रा की जिंदगी की कोई भी जरूरत हो. हम लोकल ही लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ की ये भावना सिर्फ त्योहारों की खरीदारी तक के लिए ही सीमित नहीं है. लोकल प्रोडक्ट को खरीदते समय हमारे देश की शान UPI डिजिटल पेमेंट सिस्टम से पेमेंट करें, इसकी आदत डालें. उस प्रोडक्ट के साथ या उस कारीगर के साथ सेल्फी NamoApp पर मेरे साथ शेयर करें और वो भी Made in India स्मार्टफोन से. मैं उनमें से कुछ पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा ताकि दूसरे लोगों को भी ‘वोकल फॉर लोकल’ की प्रेरणा मिले।

एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल माननीय प्रधानमंत्री की ऐसी शानदार सोच की सराहना करता है, साथ ही देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाए जा रहे वोकल फॉर लोकल’ का समर्थन करता है।

धन्यवाद

राम निवास मीना
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
एमएसएमई प्रमोशन काउंसिल
www.msmepc.net